December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पीएम रिपोर्ट में मोक्ष की मौत का कारण स्पष्ट नहीं, विसरा सुरक्षित रख लैब भेजा गया, बोले काशीपुर कोतवाल।

Spread the love

खबर प्रवाह (16 नवम्बर, 2022)

काशीपुर में दो दिन पूर्व पं० गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर 8वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद दो दिनों तक चले हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन ने दो दिन के शोक के चलते जहां स्कूल में अवकाश घोषित करते हुए शोक जताया है तो वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने से मोक्ष का 6 अलग अलग विसरा एकत्र कर जांच के लिए लैब में भेजे जाने की बात पुलिस ने कही है जिससे कि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। वहीं पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों की तहरीर अज्ञात स्कूल कर्मचारियों के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।

आपको बताते चलें कि बीते दो दिन पूर्व बाल दिवस के मौके पर मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सुबोध गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र मोक्ष गुप्ता जोकि पं० गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में 8वीं का छात्र था। उसकी मध्याह्न भोजन के दौरान लाइन में अचानक बेहोश होकर गिरने की वजह से मोक्ष को सरकारी अस्तपाल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में मोक्ष के परिजनों ने स्कूल शिक्षकों की मारपीट से मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने लगातार दो दिन कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने स्कूल के स्टॉफ के अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये हल्द्वानी भेजा गया था। वही मामले में बीते रोज आक्रोशित लोगों ने महाराणा प्रताप चौक पर जमकर हंगामा काटा था। हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार यूसुफ अली के साथ साथ सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी और एसएसआइ प्रदीप मिश्रा के साथ मोर्चा संभालते हुए मामले में निष्पक्ष जांच करते कार्रवाई के आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने स्कूल शिक्षकों पर छात्र की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि बीते रोज मृतक छात्र मोक्ष के शव को हल्द्वानी में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने की वजह से फोरेंसिक लैब ने उसके विसरा को 6 अलग अलग भागों में सुरक्षित रखते हुए परीक्षण के लिए अलग अलग जगह लैबों में भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की शुरुआती जांच में म्रतक छात्र की किडनी में इन्फेक्शन आया है। वहीं आंख के पास चोट का निशान गिरने की वजह से बताया जा रहा है। म्रतक मोक्ष के परिजन की तहरीर के आधार पर अज्ञात स्कूल कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभियोग में जो भी तथ्य विवेचना में सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।