December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्री खाटू श्याम बाबा की झांकी का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुखर हुआ श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट

Spread the love

खबर प्रवाह (12 नवंबर, 2022)

काशीपुर में आज श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर द्वारा खांटू श्याम बाबा की झांकियों में कुछ कलाकारों द्वारा दिखाये जा रहे रूप पर आपत्ति जताई गई। इस दौरान आयोजित बैठक में मौजूद सभी बाबा भक्तों ने इसे बाबा श्याम का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

काशीपुर में आज मानपुर रोड स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित बैठक में एक निन्दा प्रस्ताव पास किया गया जिसमें इन कलाकारों के द्वारा बाबा श्याम की झांकी का प्रदर्शन भविष्य में करने पर श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर (रजि0) द्वारा उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। बैठक में कहा गया कि बाबा श्याम का केवल शीश है और उसीकी पूजा की जाती है लेकिन बाबा श्याम के रूप में कलाकार रूप धरकर उनका अपमान कर रहे हैं। बैठक में सभी श्याम भक्तों ने झांकिया कर रहे कलाकारों का घोर विरोध किया। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों द्वारा सभी भक्तों को जानकारी दी गई कि एक बस दिनांक 14 नवंबर को समय सायं 5 बजे मानपुर रोड स्थित कार्यालय से श्री खाटू श्याम जी (राजस्थान) के लिये प्रस्थान करेगी। जिसमें आना-जाना, रहना व खाना-पीना की व्यवस्था श्री श्याम सेवक मण्डल ट्रस्ट काशीपुर (रजि0) की जा रही है और यह बस श्रद्धालुओ के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगी। मीटिंग में जिसमे संस्था के पवन छाबड़ा (विक्की) अमित चौहान, सुरेन्द्र अरोरा, राजीव यादव, प्रमोद यादव, लवकुश यादव, मनोज अरोरा, वरुण दीक्षित आदि सभी सदस्यगण मौजूद रहे।