भाजपा के काशीपुर जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने आज काशीपुर में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित पदभार ग्रहण कार्यक्रम के तहत संगठनात्मक काशीपुर जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आज यहां पहले हवन पूजन किया। उसके बाद गुंजन सुखीजा ने पदभार ग्रहण किया। इसी दौरान नवनियुक्त काशीपुर जिले के अध्यक्ष गुंजन सुखीजा का क्षेत्र के भाजपाईयों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद गुंजन सुखीजा ने प्रेस को बताया कि आज उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए बताया केन्द्र व प्रदेश के नेताओं ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वह उसे भली प्रकार से निभायेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों को घर-घर तक पहंुचायेंगे। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार के शीर्ष नेताओं का आभार भी जताया। इस मौके पर मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, दीपक बाली, राजेश कुमार, गुरविंदर सिंह चण्डोक, गंधार अग्रवाल, प्रशांत पंडित, सुशील शर्मा, लवीश अरोरा, पुष्प अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पुलकित सेठी, रजत सिद्धू, राजकुमार यादव, मानवेन्द्र मानस, नरेन्द्र चौधरी, योगेश विश्नोई, कविता यादव, सुधा शर्मा, मंजू यादव, सीमा चौहान, पूजा मित्तल आदि भाजपा के लोग मौजूद थे।
उधर भाजपा नेता दीपक बाली ने पार्टी के नए जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा को कार्यभार संभालने पर बधाई दी है और कामना की है कि उनके कार्यकाल में जनपद काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगी और तेजी से आगे बढ़ेगी। बाली ने कहा है कि श्री सुखीजा एक अनुभवी दूरदर्शी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है जिनके कार्यकाल में पार्टी जन जन तक पहुंचकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।