December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विद्यालय में गुरुपर्व धूमधाम से मनाया गया।

Spread the love

खबर प्रवाह (09 नवम्बर, 2022)

काशीपुर में श्री गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज काशीपुर के प्रांगण गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रकाश पर्व के अवसर पर विद्यालय की छात्राओ द्वारा अरदास और शब्द कीर्तन किया गया। साथ ही इस अवसर पर श्री गुरू नानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज, श्री गुरू नानक इण्टर कॉलेज काशीपुर व पंथ रतन बाबा हरवंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा मोमबत्ती जलाकर विद्यालय के प्रांगण को रोशनी से जगमगकर प्रकाश पर्व को धूमधाम से मनाया गया। गुरु पर्व के पावन अवसर पर बाबा तरसेम सिंह व बाबा सुरेन्दर सिंह ने विद्यालय के समस्त परिवार को सुभाशीष दी। इस अवसर पर श्री गुरू नानक इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरूचि सक्सैना, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी गुप्ता, पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती नेहा अग्रवाल, अमित वत्सल, अनामिका वर्मा, परमवीर सिंह, जसविन्दर सिंह मनदीप कौर, सिमरनजीत कौर, सहजदीप कौर, जसप्रीत कौर, जारा अंसारी, गुलनाज आदि अध्यापक-अध्यापिकायें उपस्थित थे।