खबर प्रवाह (07 नवम्बर, 2022)
सिख समाज के प्रवर्तक गुरु श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा (छोटा गुरुद्वारा) से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब होते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह सभा में आकर संपन्न हुआ।
सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व देश एवं प्रदेश के सभी स्थानों के साथ साथ काशीपुर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाता रहा है। इस बार भी हर वर्ष की तरह गुरूद्वरा सिंह सभा के तत्वाधान में एक सूक्ष्म नगर कीर्तन प्रभात फेरी के रूप में निकाला गया। नगर कीर्तन काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर गुरूद्वरा श्री ननकाना साहिब पहुंचा जहां पर अरदास की गई। उसके बाद नगर कीर्तन गाजे बाजे के साथ काली मंदिर, गंगेबाबा चौक, किला मोहल्ला, मैन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (छोटा गुरुद्वारा) आकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रभात फेरी में खालसा फॉउंडेशन के द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान पंच प्यारे और गुरु दरबार के अलावा श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुनानक मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा गुरुनानक देव जी के जीवन से सम्बंधित तख्तियां और सर्व धर्म समभाव की प्रतीक तख्तियां आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे गुरुवाणी और शबद का गान करते रहे। इस दौरान जगह-जगह रास्तेभर मुख्य बाजार में नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गुरु की महिमा का बखान सबद कीर्तन के माध्यम से स्कूली बच्चों, कीर्तन मंडली की तरफ से होता रहा। नगर कीर्तन यात्रा में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे गुंजायमान होते रहे तथा तमाम श्रद्धालुओं ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब की पावन पालकी के दर्शन किये। बड़ा गुरूद्वारा से नगर कीर्तन पुनः गंतव्य की ओर रवाना हुआ। इस बीच पंच प्यारों के साथ ही गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब के मुख्य ग्रंथी ने श्री गुरू सिंह सभा के प्रधान जगजीत सिंह कोहली को सरोपा भेंट किया। नगर कीर्तन में जसपाल सिंह चड्डा, दिलप्रीत सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, भूपेन्द्र सिंह सेठी, जगजीत सिंह आनंद, सतपाल सिंह आनंद, मनीष खरबंदा, अमरीक सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह कोहली, मंगल सिंह, देवेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, सतविन्दर सिंह, सतपाल आनंद, सुखविन्दर सिंह, सुखप्रीत सिंह चड्डा, सतपाल सिंह जत्थेदार, सिंकू सेठी, रमनप्रीत चड्डा, रनजीत छाबड़ा, जितेन्द्र छाबड़ा, गुरप्रीत सिंह चड्डा, हरप्रीत सिंह चड्डा, रणजीत छाबड़ा, लक्की चड्डा, हरजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, हरप्रीत सिंह सेठी, अरविंदर सिंह आनन्द, जसवीर सिंह कोहली, जितेन्द्र छाबड़ा आदि शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।