ख़बर प्रवाह (07 नवंबर, 2022)
काशीपुर में पुलिस डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर तीन जिलों की गठित संयुक्त 4 टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा और आईटीआई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आज शाम शराब के दर्जनों छोटे बड़े ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए 15 दर्जन के करीब शराबियों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर चेतावनी देकर उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान कर छोड़ दिया।
पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने बताया कि कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरने के निर्देश पर पर्वतीय और कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चम्पावत जिले की एक एंटी न्यूसेंस स्क्वायड नामक संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम के द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जोकि ठेली, फड़, रेहड़ी, फ़ास्ट फ़ूड के ठिकानों पर गलत तथा अवैध तरीके से बैठाकर लोगों को शराब पिलाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा थाना और आईटीआई थाने के अलग अलग स्थानों से कुल 170 लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।