काशीपुर के आईटीआई थाने के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र में बीती रात डंपर की चपेट में आने बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए थे जबकि महिला की मौत हो गई थी। घटना के बाद आज म्रतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित परिजनों तथा क्षेत्रवासियों ने मृतका के शव को पैगा पुलिस चौकी के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने तथा तहसीलदार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर बमुश्किल जाम खुलवाया।
आपको बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिले के अलीगंज सीमा से सटे ग्राम बुढ़ानपुर निवासी 45 वर्षीय गीता अपने बेटे विकास के साथ बाइक से काशीपुर के ग्राम कुंडेश्वरी निवासी अपनी बेटी के पास की मरीज रिश्तेदार को देखने आ रहे थे। इस बीच पैगा चौकी के पास गीता के पति नरेश खड़े थे। इस पर तीनों सड़क किनारे खड़े हो बात करने लगे। इसी बीच पहले एक बाइक ने उन्हें टक्कर मारी। उसके बाद काशीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में गीता की मौत हो गई। जबकि विकास और नरेश गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिये काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों के अनुसार मृतका के दो बेटे और बेटियां हैं।
जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद मृतक महिला के आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी डंपर चालक की गिरफ्तारी एवं मृतका के परिवार के लिए मुआवजे एवं घायलों का इलाज के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर पैगा पुलिस चौकी के सामने मृतका के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया जाम लगने की सूचना मिलते ही एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा तहसीलदार युसूफ अली मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए बमुश्किल जाम खुलवाया। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कहा कि हादसे में मृतका महिला के परिजनों को किसी ने यह बताया कि मुआवजे की व्यवस्था है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर मृतका के शव को रखकर जाम लगा दिया। उनके द्वारा तहरीर देने और अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद एमएसीपी तथा क्लेम ट्रिब्यूनल के तहत मुआवजा मिलेगा। पुलिस मौके पर किसी तरह के सीसीटीवी तथा घटना का प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण घटना के घायलो से बात करने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर आने का इंतजार कर रही है। काशीपुर के तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि आंकड़ों से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है उनके द्वारा लगभग आधे घंटे तक जाम लगाया गया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।