December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा नेता दीपक बाली ने देहरादून से ही व्यापारियों का बढ़ाया हौंसला, कहा कतई न डरें व्यापारी भाई।

Spread the love

खबर प्रवाह (03 नवम्बर, 2022)

भाजपा नेता दीपक बाली ने व्यापारियों को मिली रंगदारी की धमकी पर गहरी चिंता जताई है और पुलिस विभाग से मांग की है कि तत्काल इस घटना का गंभीरतम संज्ञान लेते हुए पूरे मामले का खुलासा किया जाए और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

दीपक बाली देहरादून में है जिन्होंने इस घटना का पता चलते ही तत्काल काशीपुर के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह से इस गंभीर मुद्दे पर बात की और कहा कि इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है और उनके परिजन भी डरे हुए हैं अतः रंगदारी मांगने वाले चेहरे कौन से हैं उनका तत्काल खुलासा ही नहीं बल्कि गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाए और व्यापारियों को तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि काशीपुर के व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। बाली ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पूरी तरह आश्वस्त किया है कि व्यापारियों की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्हें तत्काल सुरक्षा कर्मचारी उपलब्ध करा दिए गए हैं तथा रंगदारी मांगने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है । पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। भाजपा नेता बाली ने कहा है कि वें पूरी तरह से व्यापारी भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और संकट के हर दौर में उनका साथ देंगे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर देवभूमि वासी की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और समाज में दहशत फैलाने वालों को कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने व्यापारी भाइयों का आह्वान किया कि वे कतई न डरें और पूरी हिम्मत से काम ले क्योंकि शासन-प्रशासन और पुलिस विभाग उनकी हर मदद करने के लिए तैयार है।