ख़बर प्रवाह (30 अक्टूबर, 2022)
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और उत्तराखंड सरकार के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री आज ऊधम सिंह नगर के काशीपुर पहुंचे जहां उन्होंने संयुक्त रूप से सिडकुल की समृद्धि ऑटोमोबाइल प्राईवेट लिमिटड के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोहरी वकील आईआईएम के अपोजिट सीसीटीवी कैमरा मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया। इससे पूर्व कुंडेश्वरी में स्थित अनुष्का गार्डन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं उत्तराखंड सरकार के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जनसभा के माध्यम से मुलाकात की।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में कुंडेश्वरी के ग्राम पंचायत दोहरी वकील आईआईएम के सामने स्थापित यह यूनिट मेन्यूफैक्चरिंग ग्लक्सर के रूप में करीब 9 एकड़ भूमि में सीसीटीवी कैमरा मेन्यूफैक्चरिंग होने जा रही है। इस यूनिट में सीसीटीवी कैमरे का पूरा इंटीग्रेटेड किया जायेगा जिसमें पूरी बैकवर्ड इंटीग्रेशन, मोल्डिंग, डाई कास्टिंग, शीट मेटल पाउडर, कोटिंग सारे कार्य किये जायेगें। इस यूनिट के लगने से क्षेत्र के करीब दो हजार लोगों को स्थायी व 20 हजार लोगों को अस्थायी रूप से रोजगार मिलेगा। यह यूनिट जब 2025 में पूरी फंक्शनल होगी तब इस यूनिट में एक लाख कैमरा प्रति माह यहां बनाये जायेंगे जोकि चाइना के बाहर दुनिया का वन ऑफ द बिगेस्ट सीसीटीवी मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट होगा। इससे पूर्व कुंडेश्वरी में स्थित अनुष्का गार्डन में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं उत्तराखंड सरकार के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जनसभा के माध्यम से मुलाकात की।
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार में बतौर परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चन्दन रामदास ने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री का प्रयास है कि प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना हो। उन्होंने कहा कि हरिद्वार उधमसिंह नगर देहरादून के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की संभावनाओं को देखते हुए हमारे द्वारा पर्वतीय जिलों के लिए एक जिला दो प्रोडक्ट के माध्यम से वहां भी उद्योग लगाने की कवायद कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोगों को रोजगार दिलाने तथा यहां उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल पैकेज की मांग करेंगे। काशीपुर रोडवेज डिपो के स्थानांतरण की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि काशीपुर में रोडवेज डिपो के साथ-साथ आईएसबीटी का निर्माण भी होने जा रहा है जिसके लिए जमीन चयनित कर दी गई है। टनकपुर को सेंट्रल डिपो तथा काठगोदाम को आईएसबीटी बनाने जा रहे हैं। जब वह परिवहन मंत्री बने तो उत्तराखंड परिवहन निगम 300 करोड़ के घाटे में था आज निगम घाटे से उबरकर 20 करोड़ के फायदे में है। वर्ष 2022 तक का सभी कर्मचारियों का वेतन भी दे दिया है। अब हम मृत्यु आश्रित कर्मचारियों को भी रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम 200 सीएनजी 200 इलेक्ट्रिकल वाहन और पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 200 छोटे वाहन ला रहे हैं।
वह इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक उद्योग यहां पर आएं और यहां के लोगों को भी रोजगार मिले। इसी वजह से तरह-तरह के उद्योग उत्तराखंड में आ रहे हैं। किस तरह से इस प्रदेश का भला हो किस तरह से प्रदेश में रोजगार आए और लोगों को किस तरह से सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सरकार काम कर रही है उससे यह तय हो गया है कि प्रदेश में कोई सा भी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ही विजय होगी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर आ रही है। इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम मेयर उषा चौधरी, राजेश कुमार, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक, इंतजार हुसैन, दीपक बाली, आदि तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।