December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर में बीते रोज गिरीश की हुई थी हत्या या उसने खुद की आत्महत्या, हो गया खुलासा।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (25 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में बीते रोज संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिले युवक के शव के मामले का आखिर पटाक्षेप हो ही गया। पुलिस और डॉक्टरी तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि युवक की हत्या नहीं की गई बल्कि उसने गोली मारकर आत्महत्या की है। उक्त जानकारी एसपी काशीपुर ने एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने प्रेम प्रसंग में असफल होने से आहत होकर गिरीश ने गोली मारकर आत्महत्या की है।

आपको बताते चले कि काशीपुर में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में बीते रोज टांडा उज्जैन की गन्ना समिति परिसर स्थित रेलवे फाटक के पास युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। युवक के शव की शिनाख्त टांडा उज्जैन क्षेत्र में रहने वाले 20 वर्षीय गिरीश ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर के रूप में हुई। जिसके बाद म्रतक के आक्रोशित परिजनों तथा मौके पर पहुंचे शरारती तत्वों ने गिरीश की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आनन फानन में सड़क पर जाम लगा दिया तथा बाद में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुनः सड़क पर जाम लगा दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की सूझबूझ भरी कार्यप्रणाली से मामले का खुलासा आखिर हो ही गया। एसपी कार्यालय में एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि गिरीश ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है। एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक गिरीश के बारे में मिली जानकारी और तथ्यों से पता चला कि पिछले कुछ समय से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा कुछ दिन बाद उक्त युवती की शादी होने वाली है जिससे त्रस्त होकर गिरीश ने स्वयं ही गोली मारकर आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि गिरीश ने जिस तमंचे से गोली मारकर हत्या की है वह उसने पवन नामक व्यक्ति से अपने ही रिश्तेदार से मंगवाया था। पुलिस के द्वारा पवन से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह तमंचा गिरीश का ही है और यह तमंचा गिरीश नहीं अपने रिश्तेदार के यहां भेजा था और वापस मंगवाया था। मृतक के मोबाइल नंबर से की गई कॉलर की जानकारी निकालने पर एक शिवम यादव नामक लड़के से भी बात की गई थी तथा उससे सल्फास की मांग की गई थी जिसे कि शिवम ने मना कर दिया था। मरने से पूर्व गिरीश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी जिसमें उसने मां से इस जन्म में उसका नहीं हो पाने का जिक्र किया था। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कुल मिलाकर यह मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें गिरीश ने चैट करते हुए एक दो दिन में कुछ नया सुनने की बात कही थी जिसका की युवती ने कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इससे आहत होकर ही गिरीश ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि पुलिस सड़क पर जाम लगाने वाले लोगों पर कार्यवाही करने की तैयारी भी कर रही है।