ख़बर प्रवाह (21 अक्टूबर, 2022)
काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों हुई बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस इनके पास से चोरी की चार बाइकें भी बरामद की हैं।
काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने कोतवाली काशीपुर में पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते कुछ समय से काशीपुर क्षेत्र में हो रही बाइक चोरियों के खुलासे को लेकर एसएसपी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और सीओ वंदना वर्मा निर्देशन में कोतवाल मनोज का थोड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। बीती शाम को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर गड्ढा कालोनी रेलवे फाटक के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका तो पूछताछ करने पर उक्त बाइक चोरी की निकली। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने अपने नाम अरविन्द सिंह सैनी पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम गणेशपुर थाना कुंडा तथा दूसरे ने अपना नाम मलखान सिंह सैनी पुत्र रुप सिंह निवासी कुमाऊं कालोनी कचनालगाजी बताया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी जिसके बाद जेल में ही दोनों की दोस्ती हो गई। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तीन अन्य मोटरसाइकिलें प्रिया मॉल, संडे बाजार व द्रोणासागर के पास से चोरी की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोना फार्म के पास से तीन अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में धारा 411 आईपीसी तथा 41/102 सीआरपीसी की बढोत्तरी कर दोनों आरोपियों का चालान किया है। पुलिस के मुताबिक मलखान सिंह का थाना काशीपुर में 5 आपराधिक मुकदमे तथा अभियुक्त अरविंद सिंह के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबल गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, नारायन सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।