December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में खाद्य विभाग ने की छापेमारी, लिए मिठाइयों के सैम्पल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 अक्टूबर, 2022)

दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जिले के काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज मिठाई की विभिन्न दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मिठाई की विभिन्न दुकानों से अलग अलग मिठाइयों के सैंपल लिए। चूंकि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के हौसले बुलंद रहते हैं और मिलावटी मिठाइयां बेचने से बाज नहीं आते। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जगह-जगह अभियान चलाया और काजू कतली मावा बर्फी आदि के सैंपल लिए हैं। जिसके सैंपल रुद्रपुर भेजे जाएंगे मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की विभागीय अधिकारी ने बात कही है।

दरअसल आगामी त्योहारो के मद्देनजर जनपद भर में मिलावट खोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह खाद्य विभाग की छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम ने जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में कुमाऊँ मंडलायुक्त के निर्देशों के बाद छापेमारी की गई। जिसमें काशीपुर, जसपुर और बाजपुर में कई जगह से सेम्पल लिए गए जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया हैदरअसल आगामी त्योहार दीपावली पर मिठाइयों में मिलावट खोरी शुरू हो जाती है जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। उसी क्रम में आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा काशीपुर में छापेमारी की गई खाद्य अधिकारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे काशीपुर में अलग अलग जगह से मिठाइयों के सेंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी