खबर प्रवाह (11 अक्टूबर 2022)
काशीपुर में देर रात मानपुर रोड रोड पर स्थित एक कॉलोनी में गुलदार का जोड़ा देखा गया है जिसके बाद से कॉलोनीवासियों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के लोग भी दहशत में आ गए हैं। गुलदार का यह जोड़ा एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले डेढ़ माह पूर्व क्षेत्र में गुलदार के द्वारा मवेशियों को निवाला बनाये जाने के बाद क्षेत्र में गुलदार की आमद के बाद स्थानीय लोगो की दहशत के बाद वन विभाग के द्वारा मानपुर रोड पर लगाये गए पिंजरे में गुलदार कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन दो दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर क़िलावाली के रहने वाले रामकुमार की गो गायों पर हमले के बाद देर रात गुलदार काशीपुर में एक बार फिर चहल कदमी करते हुए पाया गया। इस बार गुलदार की चहल कदमी मानपुर रोड स्थित यादव कॉलोनी गुरुनानक राइस मिल के पास रहने वाले सीताराम भल्ला के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सीसीटीवी फुटेज में दो गुलदार साफ देखे जा सकते हैं। गुलदार की एक बार फिर आमद के चलते स्थानीय निवासी दहशत के साये में आ गए हैं। काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में गुलदार की दहशत के चलते स्थानीय विधायक भी वन विभाग से कार्यवाही करने की बात करते हुए स्थानीय लोगों को गुलदार से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।