खबर प्रवाह (09 अक्टूबर, 2022)
उधम सिंह नगर जिले में गुलदार और बाघ का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों जिले के नानकमत्ता में 10 वर्षीय मासूम बालिका को बाघ द्वारा उठाकर ले जाकर मारने का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि पतरामपुर रेंज के दुर्गापुर किलावली गांव में बाघ के द्वारा दो गायों पर हमला करने का मामला सामने आया है।
मामला काशीपुर के कुंडा थाने की गढ़ीनेगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर किलावली का है जहां के रहने वाले चेतन कुमार के पिता रामकुमार अपनी गायों को चराने ढेला नदी की तरफ गए थे, तभी वहां अचानक बाघ ने गायों पर हमला कर दिया। हमले में चेतन कुमार की दो गाय घायल हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और काशीपुर से पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची तथा दोनों गायों का उपचार किया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं जिससे कि आम इंसान से लेकर मवेशी तक सुरक्षित हो सके। चेतन कुमार ने बताया कि उनके पिता रामकुमार अपनी दोनों गायों को चराने के लिए जंगल में ले गए थे तभी वहां जाना था बाघ ने दोनों गायों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हालांकि वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी तथा डॉ योगेश शर्मा के नेतृत्व में करनपुर के पशु चिकित्सकों की टीम की मौके पर पहुंची और दोनों का गायों का उपचार किया। पशु चिकित्सक डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों गायों के एक से डेढ़ इंच तक गहरे हैं जिनमें से एक गाय के टांके भी आए हैं। इस दौरान हिंदूवादी नेता सोनू कुमार प्रजापति, अशोक कुमार, डॉ. योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।