खबर प्रवाह (06 अक्टूबर, 2022)
बरेली स्थित हजरत शाह शराफत मिया का सलाना उर्स शुरू हो चुका है। काशीपुर सहित आस-पास से हजारो जायरीन (श्रद्धालु) बरेली पहुंचने शुरू हो गए हैं। बरेली स्थित शाह शराफत मिया का सालाना 55वा उर्स आज 06 अक्टूबर से शुरू हो गया जोकि शनिवार की प्रातः 11 बजे कुल शरीफ की रस्म के बाद समापन किया जायेगा। प्रेस को उक्त जानकारी देते हुए सकलैनी ऐकडमी ऑफ़ इंडिया के स्थानीय निगरा व पत्रकार अज़ीम खान, मोहम्मद इकबाल ने बताया कि आज देश विदेश से पहुचे उलेमाओ की तकरीर और नातो-मंगवत को सुनने कुल शरीफ में शिरकत करने व फेज उठाने को काशीपुर सहित दूर-दराज से जायरीनो ने उर्स में शिरकत करने को पहुंचना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया की हुजूर शाह शराफत मिया के गद्दीनशीन पीरे तरीकत हुजूर शाह सकलेन मिया ने आज सुबह बरेली आस्ताने में उर्स का आगाज किया जहां उनके द्वारा 08 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कुल शरीफ/फातेह खुवानी की जाएगी, जिसमे देश और दुनिया में अमनो अमान की दुआ के साथ साथ हिन्दुस्थान के तरक्की के लिए खुसूसी दुआ की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।