December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

खुशखबरी- काशीपुर में जल्द होगा स्थायी हैलीपैड का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।

Spread the love

खबर प्रवाह (6 अक्टूबर, 2022)

काशीपुर में हेलीपैड का निर्माण होने जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। जानकारी काशीपुर के फैक्ट्री विधायक त्रिलोक सिंह सीमा ने देते हुए बताया कि काशीपुर में हेलीपैड की सुविधा होने से स्थानीय जनता को काफी लाभ होगा। उनके मुताबिक भविष्य में आपदा जैसी स्थिति बनने या किसी भी व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने की दशा में आपातकालीन समय में दिल्ली या बड़े शहरों के अस्पतालों में भर्ती कराने की आवश्यकता होने पर हेली सेवा का लाभ बिना समय गवाएं लिया जा सकता है। हवाई सेवा शुरू होने के बाद स्थानीय क्षेत्रवासियों को चार धाम यात्रा करने का व्यवसाय प्राप्त हो सकेगा इन सभी अवसरों के लिए अभी तक हेलीपैड के लैंडिंग स्थल का चयन करने के लिए काफी समय लग जाता था लेकिन अब स्थाई हेलीपैड बनने से इस सेवा का लाभ काशीपुर वासियों को तुरंत मिल सकेगा।