खबर प्रवाह (3 अक्टूबर 2022)
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को प्रतिवर्ष काशीपुर में निकलने वाली उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध शोभायात्राओ में शुमार मां मनसा देवी की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा आज हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा की आधुनिकता के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित स्वर्ण महोत्सव शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
आपको बताते चलें कि बीते अनेक वर्षों से शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को काशीपुर में मां मनसा देवी की विशाल शोभायात्रा का आयोजन होता चला आ रहा है। वैसे तो इस शोभायात्रा का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुराना रहा है। उस वक़्त मां की प्रतिमा शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को एक टोकरी में सिर पर रखकर और बाद में ठेले पर रखकर ले जाई जाती थी। धीरे धीरे यह स्वरूप समय के साथ आधुनिकता का रूप लेता गया और पिछले 49 वर्षों से इस शोभायात्रा में स्वचालित झांकियों का बेड़े के साथ साल दर साल इस शोभायात्रा का स्वरूप बढ़ता गया और इस शोभायात्रा के नेतृत्वकर्ता रमेश चंद्र शर्मा उर्फ खुट्टू मास्टर रहे। उनके निधन के बाद उनके पुत्र विकास शर्मा ने इस शोभायात्रा की सफलता की कमान सँभाली। पिछले दो वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते इस शोभायात्रा का आयोजन सूक्ष्म तरीके से किया गया।
इस वर्ष आधुनिकता वाली शोभायात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। शोभायात्रा माँ मंशा देवी मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चामुंडा मंदिर के लिए रवाना हुई जहां से वापस मध्यरात्रि में वापस मां मंशा देवी मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। मां मनसा देवी विशाल शोभायात्रा के स्वर्ण महोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में इस बार पानीपत से आए पंचमुखी हनुमान की झांकी के अलावा, राधा कृष्ण नृत्य, शिव पार्वती नृत्य, शेरावाली मां, हनुमान जी की झांकी, जागेश्वर का छोलिया नृत्य, शनिदेव की झांकी, देशप्रेम से जुड़ी झांकी, प्रेतराज सरकार की झांकी, मां काली अखाड़ा, सरस्वती मां की झांकी, गणेश भगवान की झांकी, रावण सीता हरण की झांकी समेत सैकडों की संख्या में स्वचालित झांकियां और बैंड तथा शामिल डीजे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
वही शोभायात्रा में शोभायात्रा के संचालक रहे स्वर्गीय रमेश चंद्र शर्मा खुट्टू की फ़ोटो फ्रेम झांकी ने स्थानीय जनता के दिल को झकझोर कर रख दिया और आज झांकी के माध्यम से लोग रमेश चंद्र शर्मा उर्फ खुट्टू मास्टर को दिल से याद करते नजर आए। शोभा यात्रा का शहर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा तथा सूक्ष्म जलपान के माध्यम से स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का आयोजन राजेंद्र माहेश्वरी ने कहा कि इस शोभायात्रा में 112 झांकियां शामिल हैं। शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत कर गौरव बढ़ाया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।