December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ घरों तथा मंदिरों में की गई माँ दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना।

Spread the love

खबर प्रवाह (3 अक्टूबर 2022)

देशभर में आज शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि के मौके पर मां के आठवें स्वरूप के रूप में मां महागौरी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड में भी मंदिरों में अष्टमी तिथि के मौके पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। काशीपुर में इस मौके पर मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना और मां के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े।

आपको बता दें कि बीते 26 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुए थे। आज अष्टमी तिथि पर मां के आठवां स्वरूप देवी महागौरी की पूजा का विधान है। मां महागौरी की पूजा के विधान के तहत नवरात्रि के व्रत रखकर अष्टमी के दिन उद्यापन और पूजा अर्चना के बाद कन्या पूजन का विधान है। इसी के तहत आज देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर मंदिरों में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई और घरों में कन्या पूजन किया गया। काशीपुर में इस मौके पर मां मंशा देवी मंदिर, मां चामुंडा देवी मंदिर, चौराहे वाली माता मंदिर और गायत्री देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भक्त सुबह से ही मां की पूजा अर्चना और मां के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़े। जहां मंदिरों में मां के भक्तों ने पूजा-अर्चना की तो वही घरों में भी नवरात्रि के व्रत रखकर आज उद्यापन और अष्टमी पूजन कर कन्या पूजन किया गया। कन्या पूजन के तहत घरों में मां के भक्तों ने नौ देवियों के रूप में छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद स्वरूप भोजन कराया तथा उन्हें उपहार भी दिए। मां के स्वरूप में बैठी छोटी-छोटी कन्याओं ने मां के व्रत रखने वाले भक्तों को आशीर्वाद भी दिया।