खबर प्रवाह (02 अक्टूबर, 2022)
देशभर के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ उधम सिंह नगर जिले भर में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई।
आपको बताते चलें कि आज पूरे देश में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की 118 वी जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर काशीपुर में द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में एकत्र हुए महानगर कांग्रेस जनों के द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया, हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा, यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जिसमें सर्वधर्म सद्भाव एकजुटता के साथ महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए देश के प्रत्येक नागरिक के मन में सत्य और अहिंसा को कायम रखने के लिए भारत जोड़ो यात्रा का आह्वान किया गया लोगों ने भी यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ देश के दूसरे प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जनों में नरेंद्र चंद्र बाबा, विमल गुड़िया ,सुशील गुड़िया, अलका पाल, सफीक अहमद अंसारी ,अरुण चौहान, जितेन्द्र सरस्वती, इंदुमान, उमेश जोशी एडवोकेट ,ब्रह्मा सिंह पाल, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल, हनीफ गुड्डू, मतलूम हुसैन आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे। इस मौके पर जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय था—–
गांधी, शास्त्री के विचारों का आधुनिक भारत।
इस मौके पर बोलते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी एक विचार है एक चिंतन है एक दर्शन है विश्व की तमाम हस्तियों के प्रेरणा स्रोत हैं विश्व में बड़े-बड़े आंदोलन, समाज सुधार, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, शिक्षा, कौशल, संवर्धन, जैसे सामाजिक कार्यों के लिए गांधी जी आज भी जिंदा है। उनका प्रेम, त्याग दूसरों पर भरोसा और सह अस्तित्व का संदेश आज के कठिन समय और कलह से भरे विश्व में प्रासंगिक है। उनकी राह मानवता ,सह अस्तित्व, दृढ़ मनोबल और शांति का स्वरूप थी उनका जीवन एक नदी की भांति था जिसमें सैकड़ों धाराएं थी उनके विचारों में आजादी की लड़ाई के साथ साथ छुआछूत उन्मूलन, हिंदू मुस्लिम एकता, चरखा और खादी को बढ़ावा, प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा ,ग्राम स्वराज का प्रसार और चिकित्सीय ज्ञान के साथ-साथ अनेकों कार्य कर लोगों को प्रेरणा देना था। गांधीजी की सादगी इस बात का संदेश है कि वह हमेशा रेल के तीसरे दर्जे के डिब्बे में यात्रा करते थे। भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री अपने जीवन में इमानदारी की मिसाल थे। लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को एक नई राह दिखाई। हमें गांधी व शास्त्री को मंदिर में स्थापित कर पूजा की वस्तु नहीं बनाना है, बल्कि उनके प्रेरणादायक विचारों को अपने मन मंदिर में ग्रहण कर आधुनिक भारत को आगे बढ़ाते हुए विश्व गुरु बनाना है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, भास्कर त्यागी एडवोकेट ,सैयद आसिफ अली, देवांग मिश्रा, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट ,संजीव कुमार एडवोकेट ,विवेक मिश्रा एडवोकेट, सीमा शर्मा एडवोकेट, कुसुम शर्मा एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।
ऊधम सिंह नगर पुलिस के द्वारा भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वी स्वर्णिम जयंती के अवसर पर दोनों ही महान विभूतियों को नमन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टीसी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमाओं का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को गांधीजी के आदर्शों सत्य, अहिंसा के मार्ग पर प्रशस्त रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की बात कही गई। इस अवसर पर एसपी सिटी मनोज कत्याल द्वारा पुलिस कार्यालय रुद्रपुर प्रांगण में एवं चंद्रमोहन सिंह एसपी काशीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय काशीपुर में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रीय कार्यालयो एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी कार्यस्थल में महान विभूतियों की प्रतिमाओ का अनावरण व मल्यार्पित करते हुए दोनों महापुरुषों की जयंतियो को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।