December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर कोतवाल के खिलाफ यौन उत्पीडन की शिकायत कर शिकायत वापस लेने वाली महिला ने खाया विषाक्त पद्धार्थ हालत गंभीर।

Spread the love

खबर प्रवाह (30 सितम्बर, 2022)

बीते दिनों जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर मामले में देहरादून पुलिस मुख्यालय का रूख कर कोतवाल के निलंबन के बाद बीते रोज पुनः देहरादून जाकर माफी मांगते हुए अपनी शिकायत वापस लेने वाली युवती ने आज अचानक विषाक्त पद्धार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में एक अधिवक्ता ने उसे राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन गंभीर हालत में उसे काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

दरअसल काशीपुर के जसपुर खुर्द की रहने वाली हिना रावत नामक युवती ने बीते दिनों जसपुर कोतवाली में तैनात कोतवाल अशोक कुमार पर एक एफआईआर दर्ज करने मे धाराओं की बढ़ोतरी न करने को लेकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत प्रदेश के डीजीपी से करने के बाद इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था और मामले की जांच काशीपुर सीओ को सौंपी गई थी लेकिन महज 24 घंटे के भीतर शिकायतकर्ता महिला अपनी शिकायत और अपने बयानों से बदल गई उसने कहा कि उसके द्वारा दर्ज कराए गए केस में धाराएं न बढ़ाने के चलते उसने कोतवाल अशोक कुमार पर जो आरोप लगाए थे अब वह उन आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूरे मामले की जांच से पहले ही आज महिला ने अपने आवास पर सुसाइड का प्रयास किया। हालांकि काशीपुर के अधिवक्ता संजीव आकाश को जैसे ही जानकारी लगी उन्होंने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां महिला का उपचार चल रहा है। यह जानकारी खुद संजीव आकाश ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी। वही काशीपुर के जिस निजी अस्पताल में युवती का उपचार चल रहा है वहां के चिकित्सकों का कहना है कि अब युवती खतरे से बाहर है फिलहाल आईसीयू में है जब व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया था उस समय स्थिति काफी खराब थी। महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें महिला ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार और प्रदेश व जिले के पुलिस उच्च अधिकारियों से माफी मांगी है तथा इसके पीछे विपुल नामक युवक के द्वारा बेटे को जान से मारने की धमकी कारण बताया। सुसाइड नोट में महिला ने लिखा है कि जब से उसने विपुल के भांजे से शादी की है तब से विपुल उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। वहीं फोन पर बातचीत में स्पर्श हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि अभी महिला खतरे में है लेकिन पहले जैसा नही है। खतरा अभी तला नहीं है। अगर रीअटैक नही आता है तो उसे बचाया जा सकता है।