September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में अब नहीं चलेगी किन्नरों की मनमर्जी, एसपी और उपजिलाधिकारी ने ली बैठक।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (30 सितम्बर, 2022)

काशीपुर में पिछले काफी समय से शादी-विवाह, बच्चा होने तथा अन्य शुभ मांगलिक कार्यों के अवसर पर किन्नर समाज द्वारा शहर में बधाई लेने के दौरान मनमर्जी से बधाई लेने और नहीं देने पर अभद्र व्यवहार ली शिकायतों को लेकर आज एसपी कार्यालय में किन्नर समाज के लोगों के साथ शहर के गणमान्य लोगों की एक बैठक आयोजन किया गया जिसमें उपजिलाधिकारी काशीपुर ने शिरकत की।

आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से शहर भर में किन्नरों के द्वारा एवं मांगलिक कार्यों के अवसर पर बधाई मांगने के दौरान अभद्रता की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी को लेकर आज एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के कार्यालय में शहर के गणमान्य लोगों व किन्नर समाज की मुखिया प्रवीण बुआ को बुलाकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ-साथ काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शिरकत की। बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों की शिकायत थी कि किन्नर समाज बधाई अपने मनमाने तरीके से ले रहे हैं तो पुलिस अधीक्षक श्रीमान चंद्र मोहन सिंह, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा जिसकी जितनी इच्छा हो वह बधाई देगा जबरदस्ती किसी से बधाई न लें और किसी के साथ अप्रिय व्यवहार भी ना करें किन्नर प्रवीण बुआ को जरूरी निर्देश दिए। बैठक के बारे में मीडिया से बात करते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि शहर के लोगों के द्वारा किन्नरों की शिकायत करते हुए कहा गया था कि किन्नर लोग बधाई के नाम पर अभद्रता करते हुए मनमर्जी तरीके से दवाब बनाकर जबरन वसूली करते हैं। ऐसे में इनके द्वारा मांगी गई रकम गरीब व्यक्ति की पहुंच से बाहर होती है। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान यह तय किया गया कि किन्नर लोग अपने साथ अपना आई कार्ड रखेंगे, साथ ही अपना मोबाइल नंबर आदि थाने में उपलब्ध करवाएंगे। किन्नरों की मुखिया प्रवीण बुआ का नंबर बैठक में मौजूद सभी लोगों को उपलब्ध करा दिया गया है ऐसे में आप अगर कहीं से किन्नरों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत आती है तो किन्नर परवीन हुआ से संपर्क किया जाएगा। किन्नर प्रवीण बुआ को समझा दिया गया है कि शहर में किसी भी व्यक्ति के यहां जाकर बधाई के नाम पर अवैध वसूली नहीं करेंगे व्यक्ति जो भी श्रद्धावश स्वीकार करेंगे। इस दौरान संजय चतुर्वेदी, चक्रेश जैन, केके अग्रवाल, विमल गुड़िया, विजय चौधरी आदि उपस्थित थे।