खबर प्रवाह (30 सितम्बर, 2022)
काशीपुर में आज देर शाम स्थानीय प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर काफी मात्रा में नकली कुट्टू का आटा बरामद किया इस दौरान जहां एक स्थान को सील कर दिया गया तो वही दूसरे स्थान पर मिले कुट्टू के खुले आटे को उप जिलाधिकारी की उपस्थिति में नष्ट करा दिया गया।
दरअसल काशीपुर में खाद्य विभाग की टीम को लगातार कूटू का नकली आटा बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर आज देर शाम खाद्य विभाग की टीम ने प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त रुप से उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुष्पक विहार कॉलोनी में दो स्थानों पर छापेमारी की। प्रशासन तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पुष्प विहार कॉलोनी में रहने वाली नसीमा पत्नी नन्हे के यहां छापा मारा जहां टीम को एक कमरे में 15 कट्टों में 7 क्विंटल कुट्टू का नकली आटा बरामद हुआ। टीम ने उक्त कमरे को सील कर दिया। वही एक अन्य दूसरे स्थान पर राजकुमार नामक युवक के द्वारा चक्की संचालित की जा रही थी। उक्त स्थान पर टीम को 5 कुंटल कूटू का नकली आटा बरामद हुआ। इस दौरान काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुट्टू का के आटे में मिलावट कर उसे बेचे जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की गई। मौके पर कुट्टू का आटा अनहाइजेनिक स्थिति में पड़ा पाया गया जैसे कि उसके स्वामी की देखरेख में नष्ट करा दिया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार, नायब तहसीलदार भुवन चंद्र, पटवारी कुलवीर, पवन गिरी आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।