December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में गढ़ीनेगी में निकाली गई सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध एवं शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूकता रैली।

Spread the love

खबर प्रवाह (30 सितम्बर, 2022)

जसपुर विकास खंड जसपुर के ग्राम पंचायत गढीनेगी की तरफ से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध एवं शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति आज जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहां पर एडीओ पंचायत इसरार अहमद और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पंत ने जिला पंचायत राज अधिकारी का स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने ग्राम वासियों को सूचना दी कि ग्राम गढीनेगी को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित कर लिया गया है। उसके पश्चात उनके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व कूड़ा निस्तारण के विषय में ग्राम वासियों को जागरूक रहना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय नेताओं को अपने बड़े नेता और अधिकारियों से साफ-सफाई और नाली के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति बड़े डिमांड करके क्षेत्र में धरातल पर लागू करने की कोशिश करनी चाहिए। इस दौरान बाजार में रैली निकालकर सभी दुकानदारों को जागरूक किया गया। काशीपुर । न्याय पंचायत भरतपुर के ग्राम गढ़ीनेगी को आदर्श गांव के रुप में चयन किया गया है । जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने बैठक कर इसकी जानकारी दी गई । साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व कूड़ा निस्तारण के विषय में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान विकास खंड जसपुर के अंतर्गत न्याय पंचायत भरतपुर के ग्राम गढ़ीनेगी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी का ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कहा कि सभी पंचायतों के स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूक करने की आवश्यकता है। कहां कि सरकार द्वारा सिंगल यूज पालीथीन को प्रतिबंधित है, कूड़ा निस्तारण को लेकर योजना बनाने तथा उसके समाधान को भूमि चयन करने तथा हर ग्राम वासियों को स्वच्छ पानी, साफ सफाई तथा जल-संरक्षण पर ज्याद ध्यान देने की आवश्यकता है।

वहीं स्कूली बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक किया जाने पर जोर दिया। कहा कि बच्चे का रुझान खेलों की ओर बढ़ेगा तो नशे पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी सब मिलकर विकास को लेकर सोचें और काम करें तो हर गांव आदर्श गांव बनाने सकता है । प्रतिबंधित सिंगल यूज पालीथीन व कूड़ा निस्तारण को लेकर बाजार में रैली निकालकर सभी दुकानदारों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत इसरार अहमद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पंत, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो सचिन बाठला, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाठला, ग्राम प्रधान अंशिका रानी, भरतपुर ग्राम प्रधान हुकुम सिंह, ओमकार दीप सिंह, ग्राम प्रधान गंगापुर लखविंदर सिंह, करनपुर प्रधान ओमकार सिंह, मिस्सरवाला प्रधान आशिफ आदि उपस्थित रहे।