खबर प्रवाह (28 सितम्बर, 2022)
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित पीसीसी सदस्यों का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर कांग्रेस की एकता पर बल देते हुए कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया। स्थानीय छावनी परिसर में आयोजित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा निर्वाचित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कांग्रेसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह बाबा और अलका पाल का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विपक्ष की जितनी भी साजिश हो रही हैं, उनके खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एकजुटता साजिशों को नाकाम करने का काम करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनसी सिंह बाबा और अलका पाल ने कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एकता ही पार्टी की शक्ति है, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों श्रीनगर निवासी अंकिता भंडारी की असमय मृत्यु पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। इस अवसर पर एनसी सिंह बाबा, अलका पाल, मनोज जोशी, हरीश कुमार सिंह, जितेंद्र सरस्वती, मंसूर मंसूरी, शफीक अंसारी, उमेश जोशी, शशांक सिंह, चेतन अरोरा, वसीम अकरम, अब्दुल कादिर, शाह आलम, नजमी अंसारी, मो. आरिफ सैफी मो. अजर,बाबूराम शर्मा, इलियास महगीर, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।