ख़बर प्रवाह (26 सितम्बर, 2022)
ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की एक रिसोर्ट में हुई हत्या के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसी के तहत बीते रोज नैनीताल जिले में पांच रिसॉर्ट सीज़ किए गए तो वही जिसको लेकर जनपद उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में भी कार्यवाही करते हुए एक होटल के खिलाफ चालानी कार्यवाही तथा एक होटल को सीज कर दिया।
आपको बताते चलें कि बीते रोज प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रदेश भर के सभी जिलों के जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आते हुए सभी होटल और रिसॉर्ट के खिलाफ अभियान चलाया जिसके तहत बीते रोज नैनीताल में पांच रिसोर्ट सीज़ किए गए। इसी के तहत आज देर शाम जिला उधम सिंह नगर के काशीपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के साथ सीओ वंदना वर्मा और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट के संयुक्त नेतृत्व में रामनगर रोड स्थित होटल में रिसोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत पास रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान के सामने होटल आनंद कैसल के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई जिसके तहत होटल का कोर्ट का चालान किया गया। वहीं चीमा चौराहा के पास स्थित होटल एसबी को सीज़ कर दिया गया। उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रामलीला मैदान के सामने स्थित आनंद कैसल होटल में कर्मचारियों का सत्यापन न होने के कारण चालान की कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं रामनगर रोड स्थित एसवी होटल में प्रशासन ने चेक किया तो होटल संचालन से संबंधित न तो कागज मिले और न ही कर्मचारियों का सत्यापन कराया गया जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।