December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में नारद मोह के साथ हुआ पायते वाली रामलीला का शुभारंभ।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 सितम्बर 2022)

काशीपुर में सबसे पुरानी पायते वाली रामलीला का बीती रात्रि विधिविधान के साथ शुभारंभ हो गया। रामलीला का शुभारंभ स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक कैलाश चंद गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

आपको बताते चलें कि काशीपुर की सबसे पुरानी रामलीला रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला पिछले 115 वर्षों से होती आ रही है। पिछले काफी वर्षों से लगातार हो रही रामलीला का बीते 2 वर्षों से कोरोना के चलते मंचन नहीं हो पाया था। इस वर्ष की रामलीला मंचन का शुभारंभ बीती देर रात्रि दीप प्रज्वलन और फीता काटने के साथ हुआ। रामलीला का शुभारंभ काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद गहतोड़ी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। रामलीला मंचन के पहले दिन नारद मोह का मंचन हुआ। रामलीला का विधिवत शुभारंभ इस मौके पर पंडित रविंद्र नगर ने महेश आनंद शास्त्री ने पूजा-अर्चना के साथ कराया।

श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 115 सालों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है जिसे देखने के लिए काशीपुर के आसपास के लोग आते हैं। इस बार रामलीला का मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित रामस्वरूप शर्मा के पौत्र राम बल्लभ के साथी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। इसका समापन दशहरे वाले दिन रावण दहन के साथ होगा। इस दौरान गगन कम्बोज, इंदुमान, सर्वेश शर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, शरद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, पुष्प अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, मुकेश कुमार, राजेंद्र माहेश्वरी, विकास शर्मा खुटटू, अकाश गर्ग, अंशु अग्रवाल आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।