काशीपुर में आज कृषि विकास केंद्र में पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में काशीपुर उपजिलाधिकारी और काशीपुर विधायक ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान आशा और ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यकत्रियों के द्वारा रंगोली, पोषण चार्ट एवं पोषण युक्त खाद्य पदार्थों के प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया।
काशीपुर में आज बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि विकास केंद्र एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण एवं वृक्षारोपण राष्ट्रीय अभियान के तहत आशा और ग्रामीण क्षेत्र की बहनों के द्वारा पोषण की जानकारी हेतु रंगोली, पोषण चार्ट एवं पोषण युक्त खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कृषि विकास केंद्र में आयोजित पोषण पहुंचकर सभी को प्रोत्साहित किया तथा पोषण एवं वृक्षारोपण जो कि आज के समय की बहुत बड़ी मांग है इस विषय पर अपना मार्गदर्शन दिया। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन यह कार्यक्रम मनाया जाता है। कार्यक्रम के दौरान किसान महिलाओं को बताया जाता है कि हाल ही में किस तरह से पोषक तत्वों को शामिल किया जाए जिससे कि कृपया और उनका परिवार कुपोषण से बच सके तथा उनका तथा उनके परिवार का स्वास्थ्य उत्तम बन सके। वही कार्यक्रम में उपस्थित शहरी व ग्रामीण बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमला बाराकोटी ने कहा कि 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में उनके द्वारा पोषण से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में साथ ही पौष्टिक व्यंजन से संबंधित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए तथा कुपोषण मुक्त भारत का निर्माण करने के बारे में भी बताया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।