December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बरसात का कहर- युवक भाखड़ा नाले में बहा, देखे लाइव (LIVE VIDEO)

Spread the love

मैदान से लेकर पहाड़ तक बरसात का कहर जारी है। पिछले 24 घण्टे से भी ज्यादा समय से हो रही भारी बरसात के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक लगभग सभी नदी नाले उफान पर है। भारी बरसात से नैनीताल जिले में 3 लोगों की जान भी जा चुकी है मुखानी थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में पैदल पार कर रहा एक युवक नाले में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। आज दिनभर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा युवक की तलाश के लिए कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया गया जहां उसका कुछ पता नहीं चल पाया। युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बसानी की तरफ घूमने गया था। शाम 6 बजे वह बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नदी को पार करने लगा जहां यह हादसा हो गया। युवक के बहने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।