December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शर्मनाक- न्याय पाने के लिए परिजनों के साथ थाने में धरने पर बैठी पीड़िता।

Spread the love

खबर प्रवाह (16 सितम्बर 2022)

काशीपुर के थाना आईटीआई में आज शाम एक युवती न्याय पाने के लिए अपने परिवार केसाथ धरने पर बैठने को मजबूर हो गयी। सूचना मिलते ही मीडियाकर्मियों के थाने में पहुंचने के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजन धरने से उठ गए।

दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाने के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सन 2008 में प्रार्थिनी का सम्पर्क सुशील सोनी पुत्र श्री ओमप्रकाश सोनी निवासी सूत मिल कचनाल गुसांई बाजपुर रोड काशीपुर से हुआ और सुशील सोनी प्रार्थिनी से शादी करने का वादा करने लगा तथा इसी बीच जब प्रार्थिनी घर पर अकेली थी तब सुशील कुमार ने जबरन प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और फिर कहने लगा कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे। इस बीच प्रार्थिनी के कई रिश्ते आये किन्तु उसने प्रार्थिनी का कहीं भी कोई रिश्ता नहीं होने दिया और अक्सर घर पर व रामनगर आदि स्थानों पर होटलो में ले जाकर भी प्रार्थिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। पीड़िता द्वारा सुशील सोनी से शादी करने की बात पर वह टालता रहा तथा जल्द ही शादी करने की बात कहने लगा। इस बीच वह दो बार गर्भवती हो गयी जिस पर सुशील ने उसका गर्भपात करवा दिया। है ही में पता चला कि सुशील और उसके परिजन उसकी शादी कही और करके पीड़िता के साथ धोखा करना चाहते हैं। बीती 2 सितम्बर को सुशील सोनी प्रार्थिनी के पास आया और प्रार्थिनी एवं उसके परिवारवालों को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए पीड़िता और उसके परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी। हद तो तब हो गयी जब बीते दो दिन पूर्व सुशील सोनी अपने पिता ओम प्रकाश सोनी, माता विद्यावती सोनी अपने दोनो भाई सुजीत सोनी व पिन्टू सोनी के साथ प्रार्थिनी के घर पर आया और प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवालों को गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी सुशील सोनी व इसके उपरोक्त परिवारवाले प्रार्थिनी का जीवन व इज्जत बर्बाद करने की साजिश में शामिल हैं, क्योंकि यह लोग भी प्रार्थिनी को सुशील सोनी के साथ शादी करने का आश्वासन देते रहे, लेकिन अब सब लोग बदल गये और पीड़िता का जीवन बर्बाद कर दिया। पीड़िता ने कहा कि पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने से क्षुब्ध होकर वह अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी है।