ख़बर प्रवाह (16 सितम्बर 2022)
उत्तराखंड के रुड़की में बीते दिनों साबिर पाक पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा दिये गए अमर्यादित बयान को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। इसी के तहत उत्तरांचल मुस्लिम युथ मोर्चा द्वारा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया।
काशीपुर में आज दोपहर बाद जुमे की नमाज के बाद उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमए राहुल और महानगर अध्यक्ष शहजाद अंसारी तथा जिला महासचिव सलीम अहमद के नेतृत्व में मोर्चा के तमाम पदधिकारी और कार्यकर्ता मोहल्ला अल्ली खां चौक पर एकत्र हुए तथा नारेबाजी करते हुए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला का दहन किया। इस दौरान मोर्चा के आक्रोशित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उत्तरांचल मुस्लिम युथ मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल ने कहा कि बीते दिनों पिरान कलियर के बारे में उत्तराखंड बोर्ड के अध्यक्ष शादाब समझने अय्याशी का अड्डा करार दिया था जिसके बाद से मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है। मोर्चा के द्वारा शादाब शम्स के खिलाफ कार्यवाही करने तथा उनके पद से हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की तथा कहा कि जब तक शादाब शम्स को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जाता तब तक मोर्चा के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जफर मुन्ना, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष अजहर कसार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल कादिर, इरशाद गुड्डू, साहिब सकलानी, जुबेर भाई, राशिद भाई, मोहम्मद शानू, मोहम्मद रईस सहित मोर्चा के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।