ख़बर प्रवाह (16 सितम्बर 2022)
उत्तराखंड सरकार के द्वारा देहरादून में एक कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से बेहतरीन कार्य करने के लिए हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किए गए। इस मौके पर काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर पुराने ढेला पुल के पास स्थित नव्या हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अर्चना चौहान को यह अवार्ड प्रदान किया गया। नव्या हॉस्पिटल की संचालिका डॉ अर्चना चौहान को यह अवार्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। नव्या हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. अर्चना चौहान को यह अवार्ड मिलने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा बीते रोज देहरादून के राजपुर रोड मालसी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थानों एवं चिकित्सकों को आयोजक संस्था की ओर से हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवॉर्ड प्रदान किये गये।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्मानित होने वाली जन सेवा से जुड़ी संस्थायें एवं व्यक्ति समाज के सच्चे प्रतिनिधि होते हैं। कोरोना महामारी के दौर में चिकित्सा संस्थाये एवं चिकित्सकों ने समर्पित भाव से कार्य कर समाज में अपनी पहचान भी बनाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा नेतृत्व कैसे राह निकाल कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में पोलियो के टीके के निर्माण में 15 साल लगे जबकि मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने यह कार्य एक वर्ष में कर कोरोना की दो-दो वैक्सीन तैयार की। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोविड महामारी में भारत में टीकाकरण का महा अभियान चलाया गया। भारत में 200 करोड़ से अधिक कोविड के टीके लगे। भारत की सांस्कृतिक परम्परा हमेशा से ‘सर्वे भवन्तुः सुखिनः की रही है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन 16 सितम्बर से राज्य में सेवा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश में 17 सितम्बर में रक्तदान का महाअभियान शुरू किया जा रहा है, इसके लिये 1 लाख रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। 2024 तक राज्य टीवी से युक्त हो इस दिशा में मरीजों को गोद लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भी 02 पीड़ितों को गोद लिया गया है। अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य में 49 लाख कार्ड बनाये गये हैं, जबकि 5.50 लाख लोगों को इसका लाभ दिया जा चुका है। सभी जिलों में डायलिसस की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ 7 मेडिकल कॉलेज बनाये जा रहे हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने भी इस अवसर पर स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।