December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यह कैसी शर्त- 500 रुपये की शर्त जीतने के लिए युवक ने किया कुछ ऐसा कि…

Spread the love

खबर प्रवाह (14 सितम्बर 2022)

आपने अक्सर शर्तों के बारे में सुना और देखा भी होगा साथ ही यह भी देखा होगा कि शर्त को जीतने लिए व्यक्ति किसी भी हद से गुजर जाता है। ऐसे ही शर्त जीतने की धुन ने युवक को सलाखों की हवा खिलवा दी है। जी हां यह सच है जहां एक युवक ने 500 रुपये की शर्त को जीतने के लिए रेलवे के अधिकारी को उसके कार्यालय में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद कार्यालय कर्मियों ने युवक को पकड़कर उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया जहां से उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के इज्जतनगर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM) मुकेश कुमार बीते सोमवार दोपहर बाद शाम को करीब पौने चार बजे अपने दफ्तर में सरकारी कामकाज निपटा रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके दफ्तर में एक युवक घुसा और सीधे उनकी टेबल के पास पहुंचकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। युवक की हरकत से एसीएम मुकेश कुमार के साथ दफ्तर में मौजूद कर्मचारी भी सकते में आ गए। थप्पड़ मारने के बाद युवक भागने की कोशिश करने लगा तो कर्मचारियों ने घेरकर उसे दबोच लिया। इस पर युवक उनके साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धीरेंद्र गंगवार निवासी लिंकर एन्क्लेव बताया। मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में उस पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है। धीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसी की कॉलोनी में रहने वाले मनोज और रवि उसके दोस्त हैं। उन्होंने उसके साथ शर्त लगाई थी कि अगर वह ऑफिस में घुसकर एसीएम को थप्पड़ मार देगा तो वे उसे पांच सौ रुपये देंगे। इसके बाद उसने एसीएम को थप्पड़ मार दिया। इंस्पेक्टर इज्ज्तनगर संजय धीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। उसके दोस्तों की भी हिस्ट्री निकाली जाएगी। इज्जतनगर मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था। उसे कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके खिलाफ एसीएम की ओर से थाना इज्जतनगर में तहरीर दी गई है।