December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रोटरी कॉर्बेट ने दिये नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड।

Spread the love

खबर प्रवाह (12 सितम्बर 2022)

काशीपुर लिटरेसी मंथ सितम्बर के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें 51 शिक्षकों को उक्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी डी जी रो० देवेन्द्र अग्रवाल जी एवम् विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती उषा चौधरी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रणजीत सिंह नेगी थे। क्लब अध्यक्षा डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी व्यक्ति के जीवन में वह महत्व रखता है, जो सदैव स्मृति में स्थायी हो जाता है।

मुख्य अतिथि रो० अग्रवाल ने शिक्षकों के समाज के प्रति अतुलनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर उपलब्धियों के विषय में बताया, महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों की समाज के सबसे परिश्रमी नागरिक के रूप में सराहना की। सचिव डॉ० सुरुचि सक्सेना ने शिक्षा के प्रति रोटरी की जागरुकता पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन रो0 सोनल मेहरोत्रा एवं से० सुरेन्द्रपाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ रोटेरियन सुभाष शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर असिस्टेन्ट गवर्नर डॉ संजय गुप्ता रो० बी०एस० सेठी, रो० टी० एस० सोढ़ी, रो० विनीत रावल, रो० पंकज भल्ला सहित सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।