December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा, अधिकारियों को प्रभावित लोगों को और तेजी के साथ राहत पहुंचाने के दिए निर्देश।

Spread the love

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दार्चुला (नेपाल) में शुक्रवार देर रात बादल फटने से धारचूला में हुई भारी तबाही के बाद आज सुबह सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से धारचूला आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के हवाई दौरे के दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा और पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान मौजूद रहे। उन्होंने सीएम धामी को क्षेत्र में नुकसान का ब्योरा दिया। आपको बताते चलें कि बादल फटने से पिथौरागढ़ से नेपाल को जोड़ने वाली काली नदी में भारी मात्रा में मलबा आने से पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भारी नुकसान हुआ है। पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया, बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई। सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं। 36 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाल में बादल फटने से भारत की बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने के बाद धारचूला तहसील में भी भारी तबाही हुई है। कई धरों में मलबा घुस गया है और वाहन मलबे में दब गए। साथ ही भारी बारिश से भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी भी उफान पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को और तेजी के साथ राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट की और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। आपदा प्रबंधन, राजस्व दल, एसडीआरएफ और पुलिस टीम राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है