काशीपुर में पिछले काफी समय से आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो ही गया। काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा इस गुलदार का सफल रेस्कयू किया गया। गुलदार को रेस्कयू करने के बाद वन विभाग द्वारा प्राकर्तिक आवास में छोड़ दिया गया। काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पिंजरे में आया गुलदार नर गुलदार है और इसकी उम्र दो से ढाई वर्ष है।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में मानपुर रोड स्थित कौशाम्बी कॉलोनी में पिछले काफी समय से गुलदार की आवाजाही के चलते आम जनमानस भयभीत हो गया था। गुलदार के द्वारा कुत्तों आदि पर हमला भी किया जा चुका था। कॉलोनीवासी काफी दहशत के साये में जीने को मजबूर थे। वन विभाग के द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कौशांबी कॉलोनी में पिंजरा भी लगाया गया था जिसमें पिछले दिनों गुलदार उस पिंजरे में कैद हो गया था लेकिन वन विभाग का पिंजरा पुराना होने के चलते निकल भागा था जिसके बाद काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर कौशांबी कॉलोनी में अन्य पिंजरे भी लगाए गए थे। देर रात काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर ललित कुमार आर्य के नेतृत्व में काशीपुर में मानपुर रोड कौशांबी कॉलोनी में लगाए गए पिंजरे में गुलदार पिजरे में फंस गया जिसके बाद गुलदार का वन विभाग के द्वारा सफल रेस्क्यू किया गया। काशीपुर के वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिंजरे में आए गुलदार की उम्र 2 से ढाई वर्ष है तथा वह नर गुलदार है । गुलदार का सफल रेस्कयू करने वाली टीम में वन दरोगा बृजेश शर्मा, सरजीत सिंह, वन आरक्षी संदीप सिंह, गोविंद प्रसाद, नवीन चन्द्र, सुरेश चंद्र दैनिक श्रमिक आदि मौजूद रहे थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।