December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शर्मनाक- शिक्षक दिवस पर यहां शिक्षक और शिक्षिका स्कूल की छत पर आपत्तिजनक हालत में मना रहे शिक्षक दिवस रंगेहाथों पकड़े गए, वीडियो वायरल।

Spread the love

शिक्षक दिवस पूरे देश मे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुरुजनो का इस दिन छात्र छात्राओं के द्वारा सम्मान भी किया जाता है क्योंकि शिक्षक छात्र छात्राओं के लिए उनके आइडल होते हैं जो कि उन्हें एक मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मदद करते हैं। इस दिन (शिक्षक दिवस) को बिहार में एक स्कूल में शिक्षक और शिक्षिका ने ऐसे मनाया कि जिसने भी इस वाकये को सुना और देखा उंगली दबाता रह गया।

दरअसल मामला बिहार के शेखपुरा का है जिनका कि एक शिक्षक और शिक्षिका का गंदा वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गांव वालों का आरोप है कि शिक्षक दिवस के दिन स्कूल की छत पर शिक्षक और शिक्षिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी ओपी के एक गांव में सरकारी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका के आपत्तिजनक आचरण को लेकर बुधवार को गांव में पंचायत लगी। पंचायत में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह भी शामिल हुए। इसमें मुखिया और बाकी पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों ने स्कूल के उक्त शिक्षक-शिक्षिका के वायरल वीडियो को लेकर गहरी आपत्ति जताई और दोनों को सेवा से हटाने की मांग शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया स्कूल में दोनों शिक्षक-शिक्षिका का आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया था। यह घटना सोमवार को शिक्षक दिवस के दिन की बताई गई है। शिक्षक-शिक्षिका की इस आपत्तिजनक आचरण को लेकर स्कूल में सोमवार से तालाबंदी है। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया ग्रामीणों की मांग पर दोनों शिक्षक-शिक्षिका को उक्त विद्यालय से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दोनों नियोजित शिक्षक हैं,सो कार्यवाही के लिए नियोजन इकाई के प्रमुख मुखिया को कहा गया है। इस विद्यालय में यही दो शिक्षक हैं। इनके स्थान पर किसी दूसरे शिक्षक को प्रतिनियुक्त करके विद्यालय का सुचारु संचालन का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को पंचायती में शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया वीडियो वायरल होने के बाद दोनों शिक्षक-शिक्षिका भी फरार हैं। शिक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता अब बंद विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कराने की है। इसको लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शिक्षक-शिक्षिका में से किसी ने विभाग में या फिर पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराया है।