December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने जिलाधिकारी द्वारा आयोजित ई-चौपाल की तारीफ करते हुए मीडिया के जरिये बताई क्षेत्र की यह प्रमुख मांग, जिसे कोई नहीं रख पाया ई-चौपाल में।

Spread the love

उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के द्वारा बीते रोज ई-चौपाल के माध्यम से काशीपुर तहसील के ग्राम गढ़ीनेगी के निवासियों की सुनी गई समस्याओं और उनके निस्तारण को स्थानीय लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों ने भी सराहा है। जिले के जिलाधिकारी के द्वारा आयोजित की गई ई-चौपाल को सराहते हुए भारतीय जनता पार्टी की ऊधम सिंह नगर ज़िले की महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के द्वारा आयोजित ई-चौपाल में स्थानीय लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी अपनी समस्याओ को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रमुखता से रखा। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी के द्वारा समस्याओं की सुनवाई करने और उनके निस्तारण की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गढ़ीनेगी में काफी सारी अनेकानेक समस्याएं हैं। उन्होंने जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त से मीडिया के माध्यम से कहा कि समस्याओं के निराकरण के साथ साथ कार्यवाही किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां खुली बैठकें और पंचायतें तो रख दी जाती हैं और सुनवाई भी हो जाती है लेकिन आवश्यक कार्यवाही नही हो पाती है। उन्होंने गढ़ीनेगी की मूल समस्याओं को रखते हुए गढ़ीनेगी से बैंतवाला, बैलजूड़ी से होते हुए काशीपुर जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीटलाइटों की व्यवस्था किये जाने की मांग करते हुए कहा कि नौकरीपेशा महिला पुरुष रात्रि में आते हैं साथ ही आजकल गुलदार का भी आतंक बना हुआ है। उन्होंने गढ़ीनेगी पुलिस चौकी में महिला कॉन्स्टेबल की नियुक्ति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याओं को पुलिस चौकी में जाकर बताने में हिचकती हैं। बिजली कटौती की समस्या भी उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी के सम्मुख रखी।

आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने बीते रोज ई-चौपाल के माध्यम से तहसील काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का निस्तारण भी किया। ई-चौपाल में कुल 33 समस्याएं दर्ज हुईं तो 17 समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। यह ई-चौपाल एक घंटे से भी अधिक समय तक चली। ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं भूमि पर अवैध कब्जे, पीएम आवास योजना में आवास चाहने, राशन कार्ड, पेयजल, सफाई आदि से सम्बन्धित रही। ऊषा रानी के स्वामित्व योजना के तहत नाम दर्ज कराने की समस्या पर कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी को भूमि की जांच कर नियमानुसार स्वामित्व योजना में नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये। बीना शर्मा, छोटे लाल की पेयजल आपूर्ति हेतु हैण्ड पम्प लगवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह के भीतर जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पेयजल योजना पूर्ण हो जायेग, जिससे समस्त क्षेत्रवासियों को आसानी व सुलभता से पेयजल की आपूर्ति होगी। नवल सिंह ने ग्राम पंचायत की दुकानो से होने वाली आय-व्यय के गबन व सफाई की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को शीघ्र ही ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए दुकानो से होने वाले आय-व्यय, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी एजेण्डा सहित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि बैठक का कार्यवृत हरहाल में जिला कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनिल कुमार व नवल सिंह ने साधन सहकारी समिति द्वारा खाता न खोले जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल खाता खुलवाने के निर्देश एआर को-ऑपरेटिव को दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि समिति में खाता न खोलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाये। कुसुम, राम गोपाल द्वारा आवास बनवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत लाभांवित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विमला देवी ने 3 यूनिटों के सापेक्ष एक यूनिट का राशन मिलने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल यूनिट डिजिटाईजेशन की स्थिति की जांच करने, यदि ऑनलाइन यूनिट कम हैं तो सभी यूनिट ऑनलाईन करने और यदि सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा कम राशन दिये जाने की स्थिति में उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। राजू, मोतीराम, संजीव कुमार आदि ने चकरोड खुलवाने की मांग की जिसपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को मौका मुआयना करते हुए चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही मीनू ने जाति-स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाने, रमेश ने प्रधानमंत्री किसाना सम्मान निधि से लाभांवित कराने, राजो ने भूमि विवाद, पहलवान चन्द्र ने बिजली की लाइन शिफ्ट कराने, राजू ने चकरोट पर कब्जामुक्त करने आदि से सम्बन्धित समस्याएं रखी। ई-चौपाल में अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।