राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा तथा गृह राज्य मंत्री और राजस्थान के कोटपुतली से विधायक राजेंद्र सिंह यादव के राजस्थान और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में स्थित घर और फ्लोर मिल पर इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा छापा मारा गया। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा स्थित यादव फूड्स फ्लोर मिल और आवास विकास स्थित घर पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक 4 से 5 वाहनों में यह टीम पहुंची है। राजेन्द्र यादव के भाई विजय पाल यादव का परिवार फ्लोर मिल का संचालन करता है। आवास विकास कॉलोनी किच्छा निवासी राजेंद्र पाल सिंह यादव राजस्थान के कोटपुतली से विधायक हैं।
वहीं, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी भी रहे हैं। पहले वह राजस्थान सरकार में जनशक्ति नियोजन व मोटर गैराज स्वतंत्र प्रभार मंत्री थे। बीते साल नवंबर में हाईकमान ने राजस्थान सरकार में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ाते हुए गृह राज्य मंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया। किच्छा निवासी राजेन्द्र यादव का कोटपाटली राजस्थान में अपना बड़ा कारोबार भी है। राजेन्द्र यादव की किच्छा में यादव फूड्स के नाम से फ्लोर मिल है। जिसका संचालन उनके भाई विजयपाल यादव द्वारा किया जाता है। बुधवार सुबह सात बजे आयकर विभाग की टीम ने उनके कोटपोटली स्थित फैक्ट्री के साथ ही किच्छा आवास विकास स्थित आवास और मिल पर आयकर विभाग की टीम पहुची।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।