काशीपुर नगर निगम के द्वारा प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ साथ बायो मेडिकल वेस्ट और कूड़ा गंदगी किये जाने के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत काशीपुर में आज नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में नगर निगम की स्वास्थ्य अनुभाग की टीम द्वारा नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
इस दौरान प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ साथ बायो मेडिकल वेस्ट और कूड़ा गंदगी किये जाने पर गुरु अमृतसरी राजमा चावल के प्रतिष्ठान स्वामी प्रदीप गुप्ता पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर 5000 रुपये एवं कूड़ा गंदगी करने पर 5000 रुपये जुर्माना, रामनगर रोड स्टेडियम चौराहे पर स्थित प्रतिष्ठान स्वामी हर्षित कुमार सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर 200 रुपये, मानपुर रोड स्थित गगन जनरल स्टोर के स्वामी पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर 2000 रुपये, मानपुर रोड पर के रहने वाले गोविन्द पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर 1000 रुपये, मानपुर रोड के रहने वाले सुभाष पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर 500 रुपये, स्टेडियम चौराहे पर सोनू फास्ट फूड के स्वामी पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किये जाने पर 100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस तरह आधा दर्जन प्रतिष्ठान स्वामियो से कुल मिलाकर 13 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके पूर्व बीते 3 सितम्बर को भी छापेमारी कर टीम के द्वारा 15 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।