बीते रोज पूरे देश भर में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर काशीपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक ने स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर शिक्षक दिवस मनाया और विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख मिहिर कुमार झा काशीपुर स्थित छावनी चिल्ड्रन एकेडमी पहुंचे और शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लिया। इस मौके पर बच्चों को दिए अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जीवन में गुरु को ही सर्वोच्च स्थान दिया गया है। उन्होने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं यह सब कुछ मेरे गुरुजनों के आशीर्वाद का फल है उन्होंने बच्चों से कहा किस शिक्षक न केवल उन को शिक्षा देते हैं बल्कि उनका आशीर्वाद जीवन के हर पल उनके साथ रहता है। इससे पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की नवीन मंडी शाखा के द्वारा विद्यालय के बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्र प्रमुख मिहिर कुमार झा का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि उनके आगमन से हमारे कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लग गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक राजीव सुंठा काशीपुर नवीन मंडी शाखा के प्रबंधक पंकज सपरा एवं क्षेत्रीय कार्यालय से क्षेत्रीय विपणन प्रबंधक गौरव कुमार मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।