December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जब हुआ सिरफिरे आशिक पर प्यार का भूत सवार तो उसने दे डाला इस खौफनाक घटना को अंजाम।

Spread the love

काशीपुर में आज प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक के द्वारा मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। काशीपुर में दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गयी। हत्यारे ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दरअसल काशीपुर के मोहल्ला अल्ली खां इमली चौक पर रईस अपनी पत्नी शबाना और बेटी शिवा और बेटे शाबेज के सकत रहते हैं और पिछले कई वर्षों से दुबई में रहकर फर्नीचर का काम करते हैं। वहीं आरोपी सलमान पुत्र इसरार भी मोहल्ला अल्ली खां में ही रहता है तथा पिछले 1 साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था। सलमान अभी कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर आ गया था। आज सुबह हत्यारोपी सलमान हत्या करने के इरादे से शिवा के घर जा रहा था कि तभी उसे घर से कुछ दूरी पर शिवा मिली। सलमान ने पहले चाकू से शिवा की हत्या कर दी तथा बाद में घर पहुंचकर शिवा की मां शबाना की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे सलमान ने कोतवाली काशीपुर में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बनी जहां हत्यारा सलमान मृतका शबाना से शादी करना चाहता था लेकिन शबाना ने शादी से इंकार कर दिया तो इससे आवेश में आए हत्यारे सलमान ने मां बेटी दोनों की निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल हत्यारा सलमान पुलिस की गिरफ्त में है और उससे हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू बरामद करने का प्रयास कर रही है।