December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ब्रेकिंग- वंदना वर्मा होंगी काशीपुर की नई सीओ, वीर सिंह खटीमा के सीओ बने।

Spread the love

उधम सिंह नगर के पुलिस के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले के 6 पुलिस उपाधीक्षकों को इधर से उधर किया है। इसके तहत काशीपुर सीओ वीर सिंह को खटीमा स्थानांतरित किया है जबकि बाजपुर की सीओ वन्दना वर्मा के काशीपुर तबादला किया है। भूपेंद्र सिंह भंडारी को खटीमा से सीओ बाजपुर बनाया गया है। वीर सिंह को काशीपुर से खटीमा, वन्दना वर्मा को बाजपुर से काशीपुर, तपेश कुमार चंद को सीओ पंतनगर/ क्षेत्राधिकारी यातायात, सुश्री अनुषा बडोला को आपरेशन साइबर एवं महिला सुरक्षा और क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आशीष भारद्वाज को क्षेत्राधिकारी यातायात लाइन से क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर / क्षेत्राधिकारी लाइन स्थानांतरित किया गया है।