उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की ट्रांजिट कैम्प कॉलोनी में जहरीली गैस का रिसाव होने से अनेक लोग बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जिला प्रशासन टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जहरीली गैस के प्रभाव से 5 दर्जन से अधिक लोग बेहोश होने की खबर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा सहित एसडीआरएफ के जवान भी जहरीली गैस के संपर्क में आने से प्रभावित हुए हैं. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कबाड़ी की दुकान पर रखे एक सिलेंडर से गैस रिसाव हुआ है. इसके बाद गैस की चपेट में आने से कई लोग बदहवास हो गए. गैस सिलेंडर को टीम द्वारा डिस्पोज कर दिया गया है. जहरीली गैस की चपेट में सीओ आशीष भारद्वाज भी आ गए. आशीष भारद्वाज के साथ ही उनके गनर भुवन चंद्र और चालक गणेश सत्याल भी जहरीली गैस से प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान पर अचानक एक सिलेंडर से ये जहरीली गैस लीक हुई. घटना के बाद कालोनी में भगदड़ मच गई। घायल सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। खुद पीएमएस डॉ राजेश सिन्हा समेत अन्य चिकित्सकों की टीम उपचार में जुट गए। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम ललित नारायण मिश्र अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि कबाड़ी मौके से भाग गया है। एसडीआरएफ ने गैस सिलेंडर को जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया। कालोनी में दहशत का माहौल है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।