December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर में लेनदेन प्रकरण में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने की प्रेस वार्ता।

Spread the love

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विधान सभा मे भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गई है जिसमे अब भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है कल पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता  शेलेन्द्र मोहन सिंघल ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान पर  कई आरोप लगाए थे जिसके बाद आज कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि  कल पूर्व विधायक द्वारा बात  कही गई जो गनर हटाया गया उसी की मांग की जा रही है उन्होंने कहा मेरे द्वारा ऐसी कोई मांग नही की गई है मेरे द्वारा सिर्फ एक ही बात कही गई है कि जब तक जिले में ये ही एसएसपी है तब तक मेरे द्वारा कोई  गनर नही लिया जाएगा। उन्होंने कहा पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि पिछले 5 सालों से एक ही गनर उनके पास है जो गलत है इस बात पर आदेश चौहान ने कहा कि  जब वो विधायक थे उनके पास 12 साल एक ही गनर रहा  तब नियम  क्यो याद नही आया पूर्व विधायक द्वारा यह भी कहा गया कि अपने गनर से अवैध वसूली कराते है इस बात पर आदेश चौहान ने कहा कि पूर्व विधायक इस बात का एक भी प्रमाण दे दे मैं  आज ही अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा उन्होंने कहा मैं जनता का सेवक हूँ वंही उन्होंने कहा कि   पूर्व विधायक अपने 14 साल के कार्यकाल के हिसाब दे और मैं अपने साढ़े 5 साल का हिसाब देने को तैयार हूं उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंडित पूर्णा नंद तिवारी स्कूल की जमीन सरकारी है जिस पर पूर्व विधायक के परिवार का कब्जा है जिसमे बच्चो से कौशल मनी के नाम पर अवैध वसूली की जाती थी जिसमे मेरे द्वारा विधानसभा में प्रश्न लगाने के बाद उस साल की साढ़े 14 लाख वापस किया गया उससे पहले का पैसा कँहा गया इसका जबाब दे वंही रामलीला कमेटी की जमीन है  जिसके पीछे इनके परिवार वालो का मकान है जंहा विधायक निधि द्वारा वंहा सड़क बनाई गई जिसपर इनका कब्जा है इसका जबाब दे शुगर मिल के वर्क शाप में अपनी फेक्ट्री के पार्ट्स बनवाये गए और जब इस बात का विरोध हुआ तब उसका भुगतान किया गया। वही आदेश  चौहान ने कहा जसपुर स्वास्थ्य केंद्र में md फिजियशन की कमी है आज तक उसकी नियक्ति नही  की गई क्योंकि नियुक्ति होने के बाद इनकी प्रेक्टिस पर फर्क पड़ेगा इसका जबाब पूर्व विधायक दे  साथ ही आदेश चौहान ने कहा शायद पूर्व विधायक का मानसिक संतुलन खराब हो गया है  ऐसे कई आरोप जसपुर विधायक द्वारा पूर्व विधायक पर लगाये गए।