काशीपुर में वन विभाग की लापरवाही अब आम जनता की जान पर बन आयी है। बीते दिनों काशीपुर के बाहरी क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन रहे तेंदुए ने रिहायशी इलाके में दस्तक दे दी है जिससे आम जनमानस की जिंदगी खतरे में पड़ गयी है। अब आम जनमानस की जिंदगी को बचाने के लिए अब काशीपुर उपजिलाधिकारी ने बीड़ा उठाते हुए खुद कमान संभाल ली है।
आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से काशीपुर के मानपुर रोड स्थित कौशांबी कॉलोनी में पिछले दिनों वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे से अधिकारियों की लापरवाही के चलते पिंजरे में फंसा तेंदुआ पिंजरा तोड़ कर फरार हो गया। इसके अलावा द्रोणासागर टीला, मानपुर रोड पर प्रभु बिहार के बाद अब देर रात गिरीताल क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा तेंदुआ देखा गया है। गिरिताल क्षेत्र में बीती 16 अगस्त के बाद देर रात में गिरीताल क्षेत्र व कोर्ट रोड नहर की तरफ के रहने वाले स्थानीय लोगों ने तेंदुए के देखे जाने की सूचना प्रशासन को दी। कोर्ट रोड नहर की तरफ रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजीत गोयल ने देर रात अपने घर के सामने लगभग दस बजे के आसपास तेंदुए को निकलते देखा। उन्होंने उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह वन विभाग तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी के मौके पर पहुंचते ही वहां काफी लोग इकट्ठा हो गये और तेंदुए के देखे जाने की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने वन व राजस्व कर्मियों को बुलाकर तेंदुए के देखे जाने की सड़क के आसपास रहने वाले कई घरों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उपजिलाधिकारी अभयप्रताप सिंह ने इस दौरान वन विभाग कर्मियों के साथ पैदल भृमण करते हुए स्थानीय लोगों से सचेत रहने की अपील की। वन कर्मियों ने क्षेत्र में खाली पड़े प्लाटों में तलाशी अभियान चलाया। खासकर छोटे बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं वन विभाग के कर्मचारियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहकर निगरानी करने को निर्देशित किया। साथ ही इस बारे में संबंधित क्षेत्रों में लोगों को सावधान करने के लिए एनाउंसमेंट किया जायेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।