उत्तराखंड सरकार ने इस बार जन्माष्टमी के त्यौहार के अवकाश में फेरबदल किया है। अब इस साल जन्माष्टमी का अवकाश 19 अगस्त को घोषित किया है। पहले राज्य सरकार ने यह अवकाश 18 अगस्त को घोषित किया था। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2 दिसंबर 2021 के घोषित अवकाशों में 18 अगस्त, 2022 (गुरूवार) को जन्माष्टमी के पर्व पर निगोशियेबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्योहार दिनांक 19 अगस्त, 2022 को मनाये जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद अब राज्य सरकार ने जन्माष्टमी का उपवास में फेरबदल करते हुए इसे 19 अगस्त को घोषित किया है लिहाजा इस साल जन्माष्टमी का अवकाश 19 अगस्त यानी शुक्रवार को होगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।