December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भारत जोड़ो यात्रा का हो रहा सफल आयोजन।

Spread the love

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महानगर काशीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ACC सदस्य व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनुपम शर्मा, प्रदेश सचिव अरुण चौहान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज जोशी, एनसी बाबा, जय सिंह गौतम, अब्दुल सलीम एडवोकेट के संयुक्त नेतृत्व में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह यात्रा काशीपुर के हरियावाला चौक क्षेत्र से प्रारंभ होकर ग्राम इस्लामनगर बसई व मजरा आदि क्षेत्रों में हो कर राष्ट्रगान उपरांत समाप्त की गई। इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष अफसर अली प्रदेश सचिव राशिद फारुकी, युवा नेता अनीस अंसारी, किसान नेता राजू छीना, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरदासी लाल, युवा नेता सोहेल खान, सारिमसैफी वरिष्ठ नेता उपेंद्र शर्मा, उमर माहीगिर बिजली वाले, इस्लाम नगर के कर्मठ कार्यकर्ता सलीम भाई, मोहम्मद नबी, इरशाद भाई, रामकिशन, असलम चौधरी और इरफान चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।