December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर में आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं एवं कर्मचारियों ने जन जागरूकता रैली निकाली।  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त ने अमृत महोत्सव की शुभकामनायें देते हुए आम जनता में 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर में तिरंगा फहराने हेतु उत्साह का संचार किया। सभी छात्राओं व कर्मचारियों को महाविद्यालय की ओर से तिरंगा वितरित किया गया। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि आन-बान-शान के परिचायक भारत की अस्मिता के प्रति तिरंगे का नियमानुसार सम्मान करेंगे। झण्डा संहिता का पालन करेंगे ।

काशीपुर में निकाली गई जनजागरूकता रैली में “आजादी का जश्न मनायेंगे, घर घर तिरंगा फहरायेंगे”। “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा”। “हमारी आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है”, जैसे नारों से शहर को गुंजायमान हो गया। यह जनजागरूकता रैली महाविद्यालय के प्रारम्भ होकर, पोस्ट ऑफिस, मैन मार्केट एवं महाराणा प्रताप चौक से होते वापस महाविद्यालय में पहुँची। महाविद्यालय की वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० दीपिका आत्रेय ने इन मौके पर सभी को देश प्रेम की भावना रखने, कर्तव्यपरायण होने व जाति, धर्म, मजहब के बन्धन को तोड़ एकता के सूत्र में बंधने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० गीता मेहरा, डॉ० रंजना, डॉ० ज्योति रावत, डॉ० मंगला, शीतल अरोरा, डॉ० ज्योति गोयल, प्राची धौलाखण्डी, डॉ० दीपा चनियाल, कृति टण्डन, मीनाक्षी शर्मा, डॉ० नवनीत कुमार सिंह, शालिनी सिंह, डॉ० अविनाश मिश्रा, शिप्रा छाबड़ा, रेखा शर्मा, विनीता लाल, मनोज कुमार, चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे ।