आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा हर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए आगामी 9 अगस्त से 11 अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु काशीपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
आपको बताते चलें कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस को भव्य एवं हर्षोल्लास के तरीके से मनाए जाने को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जगह जगह अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं। इसी को लेकर जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना के नेतृत्व में काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी के गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए हैं भारतीय जनता पार्टी के उधम सिंह नगर जिले के जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सपोर्ट के रूप में काम कर रही है। पार्टी ने हर घर में तिरंगा पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसके तहत 9 अगस्त से 11 अगस्त तक तिरंगा यात्रा, बाइक रैली, प्रभात फेरिया आदि निकाले जाने का कार्यक्रम प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 20 लाख घरों में तिरंगा झंडा फहराने का लक्ष्य रखा गया है जिसकी कि शुरुआत आगामी 9 अगस्त से होनी है। उन्होंने बताया कि बैठक में हैं इसके अतिरिक्त आगामी 9 अगस्त से प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उधम सिंह नगर जिले के प्रवास पर हैं। जिले में जगह-जगह उनके स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।