काशीपुर में आज केवीएस प्रीमियर ग्रुप द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ काशीपुर एवं इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर के सहयोग से केवीएस परिसर में छठवें विशाल रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में बाजपुर स्थित स्टील एवं फूड्स प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणी उत्तराखण्ड राज्य का प्रमुख औद्याेगिक (काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा० लि०, केवीएस कास्टिंग्स प्रा० लि० एवं देवार्पण फूड्स प्रा० लि०) की गतिविधियां मात्र व्यापारिक क्षेत्र तक ही सीमित नही है बल्कि समाज सेवा को सर्वोपरि मानते हुए चिकित्सा, शिक्षा, क्रीड़ा एवं धार्मिक प्रचार-प्रसार हेतु वर्ष भर अनेक योजनाये चलायी जाती रही हैं। इसी के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में 200 यूनिट ब्लड डोनेशन का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा अपने संबोधन में रक्तदान से होने वाले लाभ के विषय मे बताया गया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि रक्त की आवश्यकता अक्सर हमें किसी एक्सीडेंट के समय होती है तथा रक्तदाताओं द्वारा दिये गये ब्लड को सुरक्षित रखने की भी समय सीमा निर्धारित है। इसलिये हमें रक्तदाताओं की संख्या के साथ-साथ होने वाले एक्सीडेंट पर भी ध्यान देना चाहिये, यदि हम चाहें ताे इसकी संख्या कम कर सकते हैं। केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि केवीएस प्रीमियर ग्रुप पिछले 5 वर्षो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। चूँकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिये हमारे द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा अपने कार्यकाल, जाे कि हाल ही में 1 जुलाई 2022 से प्रारम्भ हुआ है, में मण्डल 3110 से अब तक 19 रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं जिसमे लगभग 900 यूनिट रक्तदान किया गया है और आज के इस शिविर तक मे रोटरी क्लबों से अब तक 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान हो चुका होगा। शिविर में रक्तदाताओं में रक्तदान करने हेतु उत्साह देखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल, केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमति रेखा जिन्दल, रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष रो. राजीव खरबन्दा एव इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की अध्यक्षा श्रीमति पूजा अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं विश्ष्टि अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार यादव जीएम (मार्केटिंग) द्वारा किया गया।
इस दौरान केवीएस प्रीमियर ग्रुप के चैयरमैन मिथलेश कुमार अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, निदेशक अर्पण जिन्दल, निदेशक बी.पी. गोयल, अध्यक्ष पुनीत मोहिंद्रा, मुख्य महाप्रबन्धक एस.के. सिंह, जीएम मार्केटिंग दीपक यादव, रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर से सचिव उदित अग्रवाल, राज मेहरोत्रा, अनुराग सिंह, मनोज चाैधरी, विनीत अग्रवाल, अतुल असावा, विकास अग्रवाल, सत्येन्द्र खरबन्दा, राजीव ठुकराल, असित जैन, हरीश अरोरा, डा. संजय गुप्ता, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर से सचिव माेनिका अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सुरूचि सक्सैना, नुपुर कालरा एवं एल.डी. भट्ट राजकीय अस्पताल के डा० मनु पाण्डेय, अनुपमा त्रिपाठी, संजय कुमार, सरिता ठाकुर, सतीश कुमार, नाजिम, विपिन, प्रज्ञा एवं केवीएस प्रीमियर ग्रुप के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।